बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ने कहा है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचाए हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 32 करोड़ जरूरतमंद लोगों को डीबीटी स्कीम के तहत उनके कोष में रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है।
अमित शाह ने कहा कि आधार से डीबीटी योजना से खामियों को दूर करने में मदद मिली, जैसे बिचौलियौं और फर्ज़ी लाभार्थियों को हटाया जा सका।
अमित शाह ने कहा कि डीबीटी से 32 करोड़ लोगों के खाते में सब्सिडी पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचत हुई।
इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद
नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, 'अर्थिक क्षेत्र में बीजेपी का सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था हैं।'
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो उल्लेखनीय है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनात हुए शाह ने कहा, सबसे अधिक यूरिया उत्पादन, सबसे ज्यादा गैस कनेक्शनों का वितरण, कोयला और बिजली उत्पादन हुआ है।
इसे भी पढ़ेंः DU की दीवारों पर IS के समर्थन के लिखे नारे, ABVP ने पुलिस में की शिकायत
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों का निर्माण, वाहन विनिर्माण और सबसे अधिक साफ्टवेयर निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे उंचा स्तर मोदी सरकार के दौरान रहा है।
इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को जल्द दी जाए फांसी, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
Source : News Nation Bureau