तीन साल मोदी सरकार: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में डीबीटी के जरिये बचाए 50,000 करोड़ रुपये

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ने कहा है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचाए हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ने कहा है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचाए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
तीन साल मोदी सरकार: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में डीबीटी के जरिये बचाए 50,000 करोड़ रुपये

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ने कहा है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिये सरकार ने पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचाए हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 32 करोड़ जरूरतमंद लोगों को डीबीटी स्कीम के तहत उनके कोष में रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि आधार से डीबीटी योजना से खामियों को दूर करने में मदद मिली, जैसे बिचौलियौं और फर्ज़ी लाभार्थियों को हटाया जा सका।

अमित शाह ने कहा कि डीबीटी से 32 करोड़ लोगों के खाते में सब्सिडी पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले तीन साल में 50,000 करोड़ रुपये की बचत हुई।

इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, 'अर्थिक क्षेत्र में बीजेपी का सरकार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था हैं।'

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो उल्लेखनीय है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनात हुए शाह ने कहा, सबसे अधिक यूरिया उत्पादन, सबसे ज्यादा गैस कनेक्शनों का वितरण, कोयला और बिजली उत्पादन हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः DU की दीवारों पर IS के समर्थन के लिखे नारे, ABVP ने पुलिस में की शिकायत

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों का निर्माण, वाहन विनिर्माण और सबसे अधिक साफ्टवेयर निर्यात और विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे उंचा स्तर मोदी सरकार के दौरान रहा है।

इसे भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव को जल्द दी जाए फांसी, पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah 3 years of Modi Government
      
Advertisment