/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/01/sana-52.jpg)
बोरवेल से तीन साल की सना को निकाला गया (ANI)
बिहार के मुंगेर जिले में 110 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिरी बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तीन साल की सना को निकालने के लिए जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी।
बच्ची को निकालने के बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#Bihar: 3-year-old girl who was stuck in a 110 feet deep borewell in Munger since yesterday has been rescued. (File pic) pic.twitter.com/YYxsZx9ky9
— ANI (@ANI) August 1, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहत और बचाव टीम बच्ची को बचाने के लिए 42 फीट तक समानांतर टनल बनाया। इसके बाद उसे बच्ची तक पहुंची। फिर उसे पानी पिलाया गया। इसके बाद उसे बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। हालांकि बारिश की वजह राहत और बचाव कार्य में थोड़ी सी रुकावट सामने आई।
बता दें कि सना मंगलवार (31 जुलाई) को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। उसकी चीखने की आवाज सुनकर मां ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। तब से लेकर उसे बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा था। आखिरकार 28 घंटे बाद सना ने मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली।
और पढ़ें : NRC में नाम नहीं फिर भी बने रहेंगे वोटर, आखिर चुनाव आयोग ने क्यों कहा ऐसा ?
Source : News Nation Bureau