अखिलेश का पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर तंज, 'बुरे समय में कौन साथ है, कौन नहीं, इसका भी हो रहा है इम्तहान'

अभी तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल और बसपा से ठाकुर जयवीर सिंह इस्तीफा देकर भगवा रंग में रंग चुके हैं।

अभी तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल और बसपा से ठाकुर जयवीर सिंह इस्तीफा देकर भगवा रंग में रंग चुके हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अखिलेश का पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर तंज, 'बुरे समय में कौन साथ है, कौन नहीं, इसका भी हो रहा है इम्तहान'

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से हाल में तीन विधान परिषद सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने सोमवार तंज कसते हुए कहा कि यह इस बात की भी परीक्षा है कि बुरे दौर में कौन उनका साथ देता है और कौन छोड़ता है।

Advertisment

अखिलेश ने कहा, 'जो पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, उन पर कोई दबाव होगा। लेकिन पार्टी छोड़ने वाले यह बहाना न करें कि समाजवादी पार्टी में उनका दम घुट रहा था। ऐसे लोग पार्टी छोड़ने का कोई मजबूत बहाना ढूढ़ें।'

उन्होंने कहा, 'भाजपा से दूर रहने वाला हर कोई भू-माफिया है। लेकिन जब वह भाजपा में आ जाए तो सब पाक-साफ हो जाते हैं। बुरे वक्त में मेरे साथ कौन है, उसका भी यह इम्तिहान है। मेरा साथ छोड़ने वाले किसी के नहीं होंगे। 2022 में सपा की ही सरकार बनेगी।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, विकास बराला को बचा रही है बीजेपी, कहा-सीसीटीवी फुटेज कराए गायब

अभी तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजनी अग्रवाल और बसपा से ठाकुर जयवीर सिंह इस्तीफा देकर भगवा रंग में रंग चुके हैं और अभी तीन एमएलसी भाजपाई बनने के कतार में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

Source : IANS

MLC BJP Uttar Pradesh Samajwadi Party Akhilesh Yadav
Advertisment