/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/untitled-32.jpg)
Rafale fighter jets( Photo Credit : ANI)
चीन और पाकिस्तान से चलती तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना को फिर एक बार मजबूती मिली है. दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान इंडियन एयरफोर्स की ताकत बढ़ा रहे हैं. इस क्रम में फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमान ( Rafale fighter jets ) और भारत पहुंच गए हैं. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की यह 7वीं खेप है। इन विमानों के आने से वायु सेना की मारक क्षमता और मजबूत हो गई है. इन विमानों को भारतीय वायु सेना के दूसरे स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा, जिसे चीन की सीमा के करीब बंगाल के हासिमारा एयरबेस पर बनाया गया है.
Three more Rafale fighter aircraft of the Indian Air Force reached India yesterday evening from France after taking off from a French airbase and landing directly in our country. The aircraft were provided aerial refueling support by the UAE Air Force.
(File photo) pic.twitter.com/adberTY54M
— ANI (@ANI) February 23, 2022
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तीन और राफेल फाइटर जेट फ्रांस के फ्रेंच एयरबेस से सीधा उड़कर भारत पहुंच गए हैं. विमानों को यूएई एयरफोर्स द्वारा फ्यूल भरवाने की सपोर्ट दी गई थी. भारत द्वारा लगभग 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 विमानों की खरीद के लिए फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लगभग चार साल बाद, अत्याधुनिक पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी. वर्तमान में आईएएफ के पास 26 राफेल विमान हैं और शेष विमान 2022 तक आने की उम्मीद है.
Source : News Nation Bureau