जम्मू-कश्मीर: फिर 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 6 के पार

अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कारणों से मौत हो गई।

अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कारणों से मौत हो गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: फिर 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 6 के पार

बाबा बर्फानी (फाइल फोटो)

अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों की मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बलटाल शिविर में आंध्र प्रदेश की थोटा रधनाम (75) की हृदयाघात से मौत हो गई।

Advertisment

बलटाल से ट्रैकिंग कर पवित्र गुफा जाते समय एक पत्थर से टकराने के बाद उत्तराखंड निवासी पुष्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बलटाल से ट्रैकिंग कर जा रहे आंध्र प्रदेश के राधाकृष्ण शास्त्री (65) की भी हृदयाघात से मौत हो गई।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कर्मी, एक स्थानीय सहायक और दूसरे राज्य के एक स्वयंसेवी की भी यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: बारिश के आसार के बीच 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

मंगलवार को तीन लोगों की मौत होने के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या छह हो गई है। इस बीच बारिश के आसार को देखते हुए भी 

अमरनाथ यात्रा के लिए 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था मंगलवार को रवाना किया गया है।

और पढ़ें- बुराड़ी कांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी, जोर-जबरदस्ती का कोई संकेत नहीं 

Source : IANS

amarnath yatra 6th batch of pilgrims
Advertisment