पाकिस्तान के कराची में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की ओर से यह जानकारी मिली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस की ओर से यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि घटना गैस रिसाव या विस्फोटकों में धमाके के कारण हुई है या कोई अन्य कारण है।
इमारत में एक बैंक और कई अन्य कार्यालय स्थित हैं। विस्फोट के बाद इमारत आंशिक रूप से गिर गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों के इमारत के मलबे में दबे होने की भी आशंका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS