जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शबीना और तस्वीर नाम की दो लड़कियों और मुहम्मद इसहाक नाम के युवक को चोटें आईं हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत व पाकिस्तान की सेना के बीच भारी गोलाबारी व गोलीबारी हुई.
मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, "सुबह 8.30 बजे, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सजवान सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया."
Source : IANS