ओडिशा : कोयला खदान हादसे में 3 शव बरामद, बचाव कार्य जारी

ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में फंसे मजदूरों के दो शवों के बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में फंसे मजदूरों के दो शवों के बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ओडिशा : कोयला खदान हादसे में 3 शव बरामद, बचाव कार्य जारी

कोयला खदान हादसा (सांकेतिक चित्र)

ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में फंसे मजदूरों के दो शवों के बरामद होने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक व्यक्ति अभी भी मलबे में फंसा हुआ है. यह दुर्घटना सरकारी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के तालचेर कोलफील्ड में मंगलवार की रात एक परत के गिरने से हुई. इस घटना में नौ लोग घायल हुए हैं.

Advertisment

एमसीएल के एक बयान में कहा गया कि एसआईसीएएल कंपनी (ठेकेदार) के चालक पुपून बिस्वाल का शव बुधवार को बरामद किया गया, जबकि रश्मि रंजन बेहरा (सुपरवाइजर) व राज किशोर (पंप खलासी) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: Odisha: कोयले के खादान में हुआ भूस्खलन, 4 मजदूर फंसे

हादसे में लापता चौथे व्यक्ति के लिए तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी है. इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कोयला खदान हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

odisha Coal Odisha Coal mine collapse Coal mine collapse
      
Advertisment