Advertisment

लिफ्ट देकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के 3 अभियुक्त गिरफ्तार

लिफ्ट देकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के 3 अभियुक्त गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
3 accued

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार व अन्य राज्य में लोगो को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर व अवैध तमंचे दिखाकर और डराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के 3 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 अवैध तमंचे .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक कार स्विफ्ट (फर्जी नम्बर प्लेट) व 2 वॉकी टॉकी मोबाइल नुमा, पीले लिफाफे व रबड़ और गोंद बरामद किया है।

थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार व अन्य राज्य में लोगो को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर व अवैध तमंचे दिखाकर और डराकर लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय लिफाफा गैंग के 3 अभियुक्त 1.प्रेम सागर पुत्र किशन लाल निवासी खिचड़ीपुर, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली 2.कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर पुत्र आनन्द सिंह निवासी त्रिलोकपुरी, थाना मयूर विहार फेस-1, दिल्ली 3.रोशन पुत्र पूरन मासी निवासी त्रिलोकपुर, थाना मयूर विहार फेस-1, दिल्ली को थाना क्षेत्र के शनि मंदिर सेक्टर-14ए, गौशाला के गेट के पास नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा गोरखपुर में भी एयरपोर्ट पर इसी तरह एक व्यक्ति को कार में बैठाकर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 24.02.23 को थाना कैन्ट गोरखपुर में मामला दर्ज करवाया गया था।

पकड़े गए सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लेते हैं एवं स्वयं को पुलिस व क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर अपने पास रखे लिफाफो में उनसे पैसे, आभूषण, एटीएम सभी सामान को रखवा लेते है। अपने पास रखे वॉकी/टॉकी मोबाइल नुमा से पुलिस के आरटी सेट की रिकोर्ड की हुई आवाज को पकड़े हुये व्यक्ति को सुनाते हैं, जिससे उस व्यक्ति को यह विश्वास हो जाये कि ये लोग पुलिस की क्राईम ब्रान्च के अधिकारी है। यदि कोई व्यक्ति विरोध करता है तो अवैध तमंचे से उसको भयभीत करके रुपए व सामान लूट कर दूर सुनसान जगह पर उतार देते हैं। सभी अभियुक्त-पूरे एनसीआर क्षेत्र, पूर्वांचल, बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ व अन्य राज्यो में भी उक्त घटनाये करते है। अब तक इनके द्वारा हजारों घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उक्त अभियुक्त इसी तरह की घटना करने नोएडा आये थे, जिन्हे थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनका गैंग लीडर गिरफ्तार अभियुक्त कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इन्दर उपरोक्त है जो इस गैंग को संचालित करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment