/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/88-earthquake-one-jpg-5-31-5-14.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 थी. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले में था. किसी नुकसान या फिर जान-माल की हानि की खबर नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि चम्बा जिले में भूकंप अपरान्ह 3.51 बजे आया. अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से लगने वाले चम्बा जिले में था. चम्बा में 12 और 22 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मंगलवार की शाम में निम्न तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, 'मंगलवार की शाम में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.'
चम्बा सहित हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. बता दें कि 20 जनवरी को गुजरात और महाराष्ट्र में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर गुजरात में भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है जबकि महाराष्ट्र में 3.6 दर्ज की गई है. 10 जनवरी को जम्मू कश्मीर के लेह में गुरुवार सुबह 8:22 बजे भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप गया. भूकंप का केंद्र कारगिल के पूर्व में 193.1 किलोमीटर लेह से उत्तर की ओर 63 किलोमीटर दूर का इलाका बताया जा रहा था.
Source : News Nation Bureau