/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/04/22-letter.jpeg)
ए राजा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने कहा था कि वो देशहित में काम कर रहे हैं और इसको वो साबित करेंगे। जिस पर मनमोहन सिंह ने जवाब दिया है कि वो इस बात से खुश हैं कि वो सही साबित हुए।
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने देश का सबसे बड़े घोटाला माने जाने वाले 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद को कनीमोजी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
बरी किये जाने से ए राजा काफी खुश हैं। घोटाले में नाम आने के बाद ए राजा से इस्तीफा ले लिया गया था। साथ ही उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।
ए राजा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है, 'मैने आपको भरोसा दिया था कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि देश के हित में काम किया है और इसे मैं साबित करके रहूंगा।'
और पढ़ें: सत्र का आख़िरी दिन कल, क्या हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा ट्रिपल तलाक़?
राजा के इस पत्र के जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा, 'मैं खुश हूं कि आप सही साबित हुए हैं।'
Former Telecom minister A. Raja wrote to former PM Manmohan Singh saying, 'I assured you that I had done nothing wrong but rather acted in national interest & that I'd prove this.' Singh replied saying, 'I'm very happy that you stand vindicated.' #2GScamVerdictpic.twitter.com/E73IA2cnym
— ANI (@ANI) January 4, 2018
2जी मामले सामने आने के बाद तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार को भारी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी थी और 2014 संसदीय चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें: चारा घोटाला: जज को लालू समर्थकों का फोन, कहा-चिंता न करें, इंसाफ होगा
Source : News Nation Bureau