Advertisment

2जी स्पेक्ट्रम केस में CBI अदालत 5 दिसंबर को तय करेगी सज़ा की तारीख

2जी घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट 5 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इससे पहले 25 अक्टूबर को सीबीआई की स्पेशल हाई कोर्ट ने 7 नवंबर की तारीख सजा की तारीख ऐलान करने के लिए सुनिश्चित की थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
2जी स्पेक्ट्रम केस में CBI अदालत 5 दिसंबर को तय करेगी सज़ा की तारीख

2जी स्पेक्ट्रम (सांकेतिक फोटो)

Advertisment

2जी घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट 5 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। इससे पहले 25 अक्टूबर को सीबीआई की स्पेशल हाई कोर्ट ने 7 नवंबर की तारीख सजा की तारीख ऐलान करने के लिए सुनिश्चित की थी।

पिछली सुनवाई में अदालत ने सभी आरोपियों को तय तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए थे। देश के बड़े घोटालों में शामिल हुआ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला यूपीए सरकार के समय साल 2010 में हुआ था।

इस मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा समेत कई दिग्गज लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें द्रमुक नेता करुणानिधि की बेटी कनिमोझी तक का नाम शामिल था।

गब्बर सिंह टैक्स: जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

इनके अलावा इस मामले में पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर के चंदोलिया, स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा व विनोद गोयनका, यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा, रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप आरएडीएजी के तीन अधिकारी - गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा व हरी नायर के भी नाम शामिल थे।

पहली बार 2जी घोटाला साल 2010 में सामने तब आया जब सीएजी की एक रिपोर्ट में साल 2008 में किए गए स्पेक्ट्रम आवंटन पर सवाल खड़े हुए।

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में ए.राजा, कनिमोझी के खिलाफ सुनवाई 20 सितंबर तक स्थगित

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए 'पहले आओ, पहले पाओ' की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे, जिसमें भारत के महालेखाकार और नियंत्रक के अनुसार सरकारी खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रूपयों का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें: कमल हासन के 'हिंदू आतंकवाद' ने छेड़ी नई बहस, शादी और फिल्मों को लेकर घिरे विवादों में

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

cbi-court 2G spectrum case
Advertisment
Advertisment
Advertisment