कोरोनावायरस (Corona Virus) संकट और लॉकडाउन (Lockdown) के मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 32 करोड़ गरीबों को 29352 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज बांटे गए. उज्जवला ग्राहकों को 97.8 लाख एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिये गए. 2.1 लाख ईपीएफओ सदस्य ऑनलाइन 510 करोड़ रुपये नॉन रिफंडेबल एडवांस निकाले.
7.47 करोड़ किसानों को पीएम किसान के तहत 14946 करोड़ रुपये पहली किश्त के तौर पर ट्रांसफर किया गया. 19.86 करोड़ महिला जनधन बैंक खाताधारकों को 9930 करोड़ रुपये दिए गए. 2.82 करोड़ दिव्यांगों, विधवा और बुजुर्गों को 1400 करोड़ रुपये दिए गए. 2.17 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को 3071 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता दिया गया.
यह भी पढ़ें-COVID-19 से दुनिया में एक लाख 14 हजार 245 मौतें, अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा की मौत
लगातार बढ़ रहे हैं देश में कोविड-19 के मरीज
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 मामले सामने आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 9152 पहुंच गई है. सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल पॉजिटिव की संख्या 9152 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है वहीं 141 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-वधावन भाईयों के मामले में शिवसेना ने पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
मंगलवार को पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित
कल सुबह देश को संबोधित करेंगे. @pmoindia ने खुद टवीट कर यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के चलते 21 दिवसीय लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर मंगलवार सुबह बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अभी तक कयासबाजी लगाई जा रही है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, लेकिन इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ही लेना है. 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के पक्ष में आवाज उठाई थी. हालांकि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कुछ रियायत दिए जाने की भी बात कही थी. उस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी ने 'जान भी और जहान भी' की बात कही थी. उसके बाद से लॉकडाउन को खत्म करने या फिर आगे बढ़ाए जाने को लेकर कयासबाजी का दौर प्रारंभ हो गया था. अब लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री कल ऐलान करेंगे.