महाराष्ट्र की राजनीति रातोंरात इस करवट बैठी कि पूरा देश हैरान हो गया. बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार तो बना ली लेकिन बहुमत साबित करना बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. महाराष्ट्र मे बीजेपी ने बहुमत साबित करने के लिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 40 विधायकों की और जरूरत है. ऐसे में एनसीपी खेमे के अलावा भी बीजेपी निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के नेताओं को भी साधने में लगी है. महाराष्ट्र में चार प्रमुख पार्टियों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के 29 विधायक हैं. ऐसे में अब बीजेपी इन विधायकों को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश में लगी है. बहुमत के खेल में ये विधायक अहम कड़ी बन गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन विधायकों का साथ किस राजनीतिक दल को मिलेगा?
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच क्यों चुप हैं शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल, जानें वजह
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है लेकिन, तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम ने दो और आंकड़ों को बेहद अहम बना दिया है. बीजेपी को समर्थन देकर उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार को दल-बदल कानून से बचे रहने के लिए पार्टी के 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. इस दौरान छोटी पार्टियों और निर्दलीय 29 विधायकों का समर्थन किसी के भी पक्ष में पलड़ा झुकाने में बेहद निर्णायक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः 'शिवसेना ने किया 30 साल का विश्वास तोड़ने का महापाप, BJP साबित करेगी बहुमत'
बीजेपी ने किया 11 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा
बीजेपी ने दावा किया है कि उसके पास 54 एनसीपी विधायकों के साथ ही 11 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. हालांकि बीजेपी अन्य छोटे दलों के विधायकों को भी मनाने में लगे हैं. बीजेपी का मानना है कि ऑपरेशन लोटस में इन विधायकों की अहम भूमिका होगी. अगर एनसीपी के सभी विधायकों का समर्थन न भी मिल पाए तो ऐसे में बहुमत साबित करने में इन 29 विधायकों की अहम भूमिका होगी.
किसको कितनी सीटें
पार्टी |
सीटें |
भारतीय जनता पार्टी |
105 |
शिवसेना |
56 |
कांग्रेस |
44 |
एनसीपी |
54 |
एआईएमआईएम |
2 |
बहुजन विकास आघाडी |
3 |
सीपीआई (एम) |
1 |
निर्दलीय |
13 |
जन सुराज्य शक्ति |
1 |
क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी |
1 |
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना |
1 |
पीडब्ल्यूपीआई |
1 |
प्राहर जनशक्ति पार्टी |
2 |
राष्ट्रीय समाज पक्ष |
1 |
समाजवादी पार्टी |
2 |
स्वाभिमानी पक्ष |
1 |
कुल |
288 |
Source : कुलदीप सिंह