महाराष्ट्र में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस में '29' की अहम भूमिका

महाराष्ट्र की राजनीति रातोंरात इस करवट बैठी कि पूरा देश हैरान हो गया. बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार तो बना ली लेकिन बहुमत साबित करना बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है.

महाराष्ट्र की राजनीति रातोंरात इस करवट बैठी कि पूरा देश हैरान हो गया. बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार तो बना ली लेकिन बहुमत साबित करना बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
महाराष्ट्र में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस में '29' की अहम भूमिका

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र की राजनीति रातोंरात इस करवट बैठी कि पूरा देश हैरान हो गया. बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार तो बना ली लेकिन बहुमत साबित करना बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है. महाराष्ट्र मे बीजेपी ने बहुमत साबित करने के लिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. बीजेपी को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 40 विधायकों की और जरूरत है. ऐसे में एनसीपी खेमे के अलावा भी बीजेपी निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के नेताओं को भी साधने में लगी है. महाराष्ट्र में चार प्रमुख पार्टियों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के 29 विधायक हैं. ऐसे में अब बीजेपी इन विधायकों को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश में लगी है. बहुमत के खेल में ये विधायक अहम कड़ी बन गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इन विधायकों का साथ किस राजनीतिक दल को मिलेगा?

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच क्यों चुप हैं शरद पवार के करीबी प्रफुल्ल पटेल, जानें वजह

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है लेकिन, तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम ने दो और आंकड़ों को बेहद अहम बना दिया है. बीजेपी को समर्थन देकर उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार को दल-बदल कानून से बचे रहने के लिए पार्टी के 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. इस दौरान छोटी पार्टियों और निर्दलीय 29 विधायकों का समर्थन किसी के भी पक्ष में पलड़ा झुकाने में बेहद निर्णायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'शिवसेना ने किया 30 साल का विश्वास तोड़ने का महापाप, BJP साबित करेगी बहुमत'

बीजेपी ने किया 11 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा
बीजेपी ने दावा किया है कि उसके पास 54 एनसीपी विधायकों के साथ ही 11 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है. हालांकि बीजेपी अन्य छोटे दलों के विधायकों को भी मनाने में लगे हैं. बीजेपी का मानना है कि ऑपरेशन लोटस में इन विधायकों की अहम भूमिका होगी. अगर एनसीपी के सभी विधायकों का समर्थन न भी मिल पाए तो ऐसे में बहुमत साबित करने में इन 29 विधायकों की अहम भूमिका होगी.

किसको कितनी सीटें

पार्टीसीटें
भारतीय जनता पार्टी105
शिवसेना56
कांग्रेस44
एनसीपी54
एआईएमआईएम2
बहुजन विकास आघाडी3
सीपीआई (एम)1
निर्दलीय13
जन सुराज्य शक्ति1
क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी1
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना1
पीडब्ल्यूपीआई1
प्राहर जनशक्ति पार्टी2
राष्ट्रीय समाज पक्ष1
समाजवादी पार्टी2
स्वाभिमानी पक्ष1
कुल288

Source : कुलदीप सिंह

Maharashtra Politics BJP congress NCP ShivSena operation lotus
Advertisment