Advertisment

टमाटर की बढ़ी़ कीमतों को लेकर कांग्रेस ने पीएम को कोसा

टमाटर की बढ़ी़ कीमतों को लेकर कांग्रेस ने पीएम को कोसा

author-image
IANS
New Update
280114 New

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश के कई हिस्सों में टमाटर, प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह भाजपा की गलत नीतियों के कारण हो रहा है। पार्टी ने क‍हा, पहले तो सड़़कों पर टमाटर फेंके जाते हैं, उसके बाद अचानक कीमतें बढ़ जाती हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि टमाटर, प्याज और आलू उनकी प्रथम प्राथमिकता है। लेेेकिन, उसके विपरीत टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं।

उन्होंने टमाटर और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर मी‍डिया की खबरों का भी हवाला दिया।

बता दें कि आजादपुर मंडी सहित कई जगहाें में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है।

थोक व्यापारी इस बढ़ी हुई कीमतों के लिए खराब मौसम को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हुई है, जिसके कारण कीमतें बढ़ी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment