Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हुई

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई

author-image
Ravindra Singh
New Update
Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हुई

असम बाढ़ (फाइल)

असम में बुधवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक गेंडे की मौत हो गई जबकि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 

Advertisment

एएसडीएमए ने कहा है कि हैलाकांडी में जलस्तर कम हुआ है लेकिन अब भी राज्य में 57.51 लाख लोग प्रभावित हैं. प्राधिकरण के अनुसार मोरीगांव में चार, सोनितपुर और उदालगिरी में दो-दो जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. 

एएसडीएमए ने कहा कि 1.50 लाख से अधिक विस्थापित लोग 427 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. विभिन्न जिला प्रशासनों ने 392 राहत वितरण केन्द्र बनाए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • असम में जारी है बाढ़ का कहर
  • नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं
  • 1.5 लाख से अधिक लोग शिविरों में

Source : News Nation Bureau

CommonManIssue HPCommonManIssue 57.51 Lac peopli affected from Flood Assam Flood 27 People died during Flood in Assam
      
Advertisment