कोहरे की वजह से 19 ट्रेनें रद्द, 7 के समय में फेरबदल (फोटो एएनआई)
राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से 19 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई, 26 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि सात के समय में फेरबदल किया गया है।
सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता 97 फीसदी रही जबकि सामान्य दृश्यता 600 मीटर रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने बताया, 'आज दिनभर आसमान साफ रहेगा।'
वहीं, एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान समान्य से एक डिग्री अधिक 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली में बुधवार को घने कोहरे के कारण 6 ट्रेन के समय को पुनर्निधारित किया गया, वहीं 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
और पढ़ेंः उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 18 ट्रेन रद्द, 30 देर से चल रही हैं
Source : News Nation Bureau