दिल्ली के नरेला इलाके में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मिल (मध्याहन भोजन) का खाना खाकर 26 बच्चे बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि खाने में मरी हुई छिपकली पाई गई थी जिससे बच्चे बीमार पड़ गए हैं।
मिड डे मिल खाने से बच्चों के बीमार पड़ने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, 'यह झकझोर देने वाली घटना है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के निदेशक और सचिव को तलब किया है।' मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि वो गुरुवार को स्कूल का दौरा करेंगे और बीमार पड़े बच्चों के अभिभावकों से भी मिलेंगे।
मिड डे मिल के खाने में लगातार आ रही शिकायतों के बाद सिसोदिया ने स्कूल में किचन चलाने वाले एजेंसी को भी चेतावनी दी है कि अगर फिर ऐसा हुआ तो उन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।
और पढ़ें: चाबहार बंदरगाह में कम निवेश को लेकर ईरान ने भारत को चेताया, कहा- खत्म हो जाएंगे विशेष लाभ
उन्होंने कहा, 'स्कूलों में किचन चलाने वालों की मीटिंग बुलाई गई है। शिक्षा विभाग के अधिकार उनके साथ बैठक करेंगे। हम किचन चलाने वालों को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर फिर ऐसा हुआ तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा।'
गौरतलब है कि मिड डे मिल बनाने में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली में स्कूल के खाने में छिपकिली मिल चुकी है। कुछ सालों पहले बिहार में जहरीला मिड डे मिल का खाना खाने से कई बच्चों की जान चली गई थी।
और पढ़ें: पेशावर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, ANP नेता सहित 14 की मौत
Source : News Nation Bureau