शनिवार से ही देहरादून और प्रदेशभर में सभी जगह पर लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण चकराता ब्लाॅक के खरोड़ा जीआईसी इंटर काॅलेज में पहाड़ से आए मलबा से कॉलेज की बिल्डिंग को नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि इंटर कॉलेज छुट्टी होने के बाद कि यह घटना रात की घटना है।
सुबह जब गांव वालों अध्यापकों को इसकी सूचना मिली तो वह स्कूल इंटर कॉलेज में देखने पहुंचे तो कॉलेज में चारों तरफ पहाड़ का मलबा आया हुआ था, जिसके कारण प्रधानाचार्य के कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं सभी अध्यापकों के सर्विस बुक और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे जो शायद अब नष्ट होने की स्थिति में हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS