पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike) में 263 आतंकी मारे गए थे. इस एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान इतना खौफ में था कि उसकी सेना ने पूरे क्षेत्र को कवर कर लिया था और किसी की भी वहां आवाजाही बाधित कर दी गई थी. एक चश्मदीद के हवाले से रिपब्लिक टीवी ने कहा है कि एयर स्ट्राइक के बाद बालाकोट में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी. बालाकोट के चश्मदीदों का एक ऑडियो भी वायरल हो गया है. इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
यह भी पढ़ें- Air Strike के बाद भारतीय वायुसेना ने ये ट्वीट कर किया पाकिस्तान पर हमला
दावा तो यह भी किया जा रहा है कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आईटी चीफ, आईईडी एक्सपर्ट भी मारे गए. चश्मदीदों ने टेप में दावा किया है कि हिन्दुस्तान के जंगी जहाजों ने बालाकोट में हमला किया था. उन्होंने तो यह भी दावा किया कि भारत के हमले के बाद वहां जख्मी हुए आतंकियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई और सबसे सनसनीखेज बात तो यह है कि आतंकियों को तेल छिड़ककर जला दिया गया.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा हमला
चश्मदीद बताते हैं कि कुछ शव तो जला दिए गए और कुछ पास की नदी में फेंक दिए गए. इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि पाकिस्तान नहीं चाहता था कि इस हमले के बारे में किसी को पूरी जानकारी मिले और वह भारत के दावे को झुठला सके.
Air strike:सामने आया बालाकोट में एयर स्ट्राइक का सबूत, देखें VIDEO
यहां तक कि स्थानीय प्रशासन ने वहां लोगों के फोन तक छीन लिए, ताकि वे लोग भारत के एयर स्ट्राइक के बारे में किसी को न बता सकें. बताया जा रहा है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई (ISI) में खौफ पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें- NS Exclusive: बालाकोट में आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक की तस्वीर आई सामने, सबूत मांगने वालों को मिला जवाब
रिपब्लिक टीवी ने 3 मिनट 7 सेकेंड का वीडियो का भी दावा किया है. रिपब्लिक टीवी के अनुसार, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 में जैश का बड़ा कमांडर गुजरांवाला, कराची का अल्ताफ अली चौधरी, पाकिस्तानी सेना का रिटायर अधिकारी हमले की भेंट चढ़ गए. चश्मदीदों का कहना है कि हमले में आतंकी तड़प-तड़प कर मारे गए. आतंकी पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से बचाने की भीख मांगते रहे और वहां की खूंखार सेना उन्हें मिटाने में जुटी हुई थी.
Source : News Nation Bureau