केरल के कन्नूर जिले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिला पुलिस के अनुसार बुधवार को पिनाराई गांव में एक पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब 10 बजे गला रेतकर हत्या की गई थी।
मृतक की पहचान रेमित के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रेमित के पिता की भी कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रेमित की हत्या के पीछे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का हाथ होने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि सोमवार को CPM ने नेता के. मोहनन की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद रेमित की हत्या हुई है। CPM का आरोप है कि मोहनन की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने की है।
दोनों हत्याएं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के विधानसभा क्षेत्र धर्माडम में हुई हैं।