/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/46-rape.jpg)
अजमेर की लड़की ने लगाया रेप का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान के अजमेर की 25 साल की एक लड़की अपने ही पिता पर रेप और शोषण का आरोप लगाया है।
पीड़ित लड़की के मुताबिक उसके पिता उत्तराखंड के कुमाऊं के पूर्व कमिश्नर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार लड़की ने कहा कि उसे कई धमकियां दी जाती रही हैं लेकिन वह डरने वाली नहीं है।
लड़की ने कहा, 'मुझे लगातार धमकी मिलती रही है। मैं गुस्से में हूं लेकिन डरने वाली नहीं हूं।'
#UPDATE: The 25-year-old girl's father had served as the Commissioner of Kumaon, #Uttarakhand earlier; presently he is not the Commissioner
— ANI (@ANI) October 2, 2017
#Rajasthan: 25-year-old girl in Ajmer alleges rape, torture by her father. She says her father is the Commissioner of Kumaon, #Uttarakhand
— ANI (@ANI) October 2, 2017
यह भी पढ़ें: बलात्कार के आरोपी अकाली नेता सरदार सुच्चा सिंह ने किया सरेंडर
Source : News Nation Bureau