उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब ट्रेनों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एवं पूर्व-मध्य रेलवे के अनेक रेल खंडों पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण करीब 25 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्त किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया, 'पूर्व-मध्य रेलवे में कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने डिब्रूगढ़ चंडीगढ़, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, जयपुर कामाख्या एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।'
और पढ़ेंः बिहार में बाढ़ से 18 जिलों के 1.20 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, पिछले 24 घंटे में 49 मौतें
निरस्त हुईं ट्रेनों की सूची
21-27 अगस्त डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
21-22 अगस्त लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस
21-26 अगस्त डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
21-23 अगस्त जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस
21-26 अगस्त डिब्रूगढ़ टाउन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
21 अगस्त न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस
22 अगस्त नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
22-26 अगस्त न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
22-27 अगस्त किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस
22 अगस्त डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
22 अगस्त नाहरलागुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस
23 अगस्त श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस
24 अगस्त डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस
25 अगस्त आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस और अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
27 अगस्त गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस
और पढ़ेंः बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 153 मरे, 1 करोड़ लोग प्रभावित
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में बाढ़ का कहर
- करीब 25 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों को किया निरस्त
Source : IANS