थाना रबूपुरा पुलिस और 25,000 रुपए के इनामी वांछित लुटेरे बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान करौली अंडरपास से आगे ग्राम करौली के जंगल से बदमाश शाहरुख पुत्र जब्बार निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। बदमाश शाहरुख के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद हुए है।
शाहरुख शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके विरुद्ध थाना सेक्टर 20 व 24 आदि में लूट व चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। इसके द्वारा अपने साथियों सहित दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 31 मार्च 2022 में गजेंद्र निवासी मिजार्पुर जो एक्सप्रेस-वे एटीएस के सामने बस की इंतजार में खड़ा हुआ था, तभी पीछे से एक होंडा सिटी कार आई जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे, गजेंद्र के सेक्टर-37 जाने के लिए कहने पर कार में बैठा लिया कुछ दूर चलने पर उसके साथ मार-पीट कर उससे 30,000 रुपए छीन कर उसको हाईवे पर छोड़ कर चले गए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना रबुपुरा में मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। इसी अभियोग में इसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित है। इसका एक साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS