देश के चीफ जस्टिस बोबडे की मां के साथ धोखाधड़ी, केयरटेकर ने लगाया 2.5 करोड़ का चूना

भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की मां को पारिवारिक संपत्ति की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ढाई करोड़ रुपये का चूना लगा दिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CJI Bobde

देश के चीफ जस्टिस की मां के साथ 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की मां को पारिवारिक संपत्ति की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ढाई करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी तापस घोष (49) को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया और नागपुर पुलिस का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) डीसीपी विनीता साहू के नेतृत्व में मामले की छानबीन कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कैंची से किया पत्नी का कत्ल, फिर खेलने लग गया वीडियो गेम, मौके पर पहुंची पुलिस के उड़े होश

अधिकारी ने कहा कि आकाशवाणी चौक के पास बोबडे परिवार के आवास से सटी हुई उनकी संपत्ति है, जिसका नाम ‘सीडन लॉन’ है. उन्होंने कहा कि विभिन्न आयोजनों पर इसे किराए पर दिया जाता है. अधिकारी ने कहा कि न्यायमूर्ति बोबडे की मां मुक्ता बोबडे इस संपत्ति की मालिक हैं और घोष को इसकी देखभाल करने के लिए नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि घोष पिछले दस साल से संपत्ति का प्रबंधन संभाल रहा था और वित्तीय लेनदेन देख रहा था.

उन्होंने कहा कि मुक्ता बोबडे की उम्र और गिरते स्वास्थ्य का फायदा उठाकर घोष ने कथित तौर पर लॉन की फर्जी रसीदें बनाईं और ढाई करोड़ रुपये का घपला किया. अधिकारी ने कहा कि घपले की राशि इससे अधिक भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि घोष और उसकी पत्नी ने लॉन के किराए से प्राप्त पूरा धन जमा नहीं कराया. 

यह भी पढ़ें: क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बनने के लिए साइको रजी ने कर दिए ताबड़तोड़ मर्डर

फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया, जिसमें आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार की रात सीताबुलडी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई और घोष से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Source : Bhasha

नागपुर CJI sa bobde Nagpur
      
Advertisment