/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/87-taj.jpg)
मुंबई के बांद्रा में स्थित पांच सितारा होटल ताज से 24 साल के एक युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होटले के 19वें फ्लोर से कूदने से पहले युवक ने 'फेसबुक लाइव' पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया।
मुंबई पुलिस ने इस युवक की पहचान अर्जुन भारद्वाज के रूप में की है। यह युवक मुंबई के प्रसिद्ध कॉलेज नारसिमोंजी का छात्र है।
पुलिस ने होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें लिखा है, 'मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं और अब मैं और जीना नहीं चाहता।'
खुदकुशी से पहले अर्जुन ने एक लाइव वीडियो भी फेसबुक पर डाला। इस वीडियो को मुंबई पुलिस ने फिलहाल ब्लॉक कर दिया है। इस वीडियो में वह शराब सिगरेट पीते हुए खुदकुशी के तरीके बता रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: प्रत्यूषा बनर्जी की डॉक्यूमेंट्री खोलेगी उनकी मौत का राज़, ट्रेलर में देखें आखिरी लम्हों का सच
Source : News Nation Bureau