तेलंगाना में राष्ट्रीय पक्षी की अनदेखी, महज 10 दिनों में 24 मोर की रहस्यमय मौत

एक तरफ वन्य जीव की कई प्रजातियां लुप्त होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ तेलांगाना में 24 मोरों की मौत का मामला सामने आया है।

एक तरफ वन्य जीव की कई प्रजातियां लुप्त होती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ तेलांगाना में 24 मोरों की मौत का मामला सामने आया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तेलंगाना में राष्ट्रीय पक्षी की अनदेखी, महज 10 दिनों में 24 मोर की रहस्यमय मौत

तेलांगाना में पिछले 10 दिनों में 24 मोरों की मौत का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि किसानों ने फसल बोने से पहले कीटनाशक का छिड़काव किया था जिसे खाने के बाद इन मोरों की मौत हुई है।

Advertisment

जोगलुंबा गडवाल और नागरकुरनूल जिला के वन अधिकारी ने बताया कि हमें शक है कि मोरों की मौत जहरीला चारा या बीज खाने से हुई है। किसानों नें फसलों को कीड़े से बचाने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि तेलांगाना के दो जिलों में सिर्फ 10 दिन के ही अंदर 24 मोर मृत पाए गए। गौरतलब है कि पूरे विश्व में वन्य जीव की कई प्रजातियां धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय पक्षी को लेकर इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े कर रहे हैं। 

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तंत्रविद्या का झांसा देकर महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

telangana peacocks
      
Advertisment