/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/terrorsit-97.jpg)
इस साल पाकिस्तान कर चुका है 2317 बार सीजफायर उल्लंघन( Photo Credit : PTI)
पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ लगातार नापाक हरकत कर रहा है. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर वो सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रहा है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर 2019 तक पाकिस्तान ने 2317 बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन (violations) किया है. जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़ी मजबूती से दिया है.
Indian Army sources: 2317 ceasefire violations by Pakistan in 2019 till October 10 while 147 terrorists have been killed in different operations by the security forces on the Line of Control and hinterland. pic.twitter.com/OaZ2llH0nH
— ANI (@ANI) October 11, 2019
भारतीय सुरक्षाबलों ने 147 आतंकवादियों (Terrorists) को अलग-अलग ऑपरेशन में मार गिराया है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान गोलीबारी इसलिए करता है ताकि आतंकवादियों का भारतीय सीमा पर घुसपैठ करा सके. लेकिन भारत की सेना ऐसा होने नहीं दे रही है. सीमा पर अबतक 147 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us