/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/20/37-fog.png)
सर्दी का कहर लगातार जारी है। शीतलहर और कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायत पर पड़ा है। शुक्रवार को कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं और कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया।
दिल्ली में कोहरे के कारण 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, 11 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कोहरे और कुछ परिचालन कारणों से चार ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जिस ट्रेनों को रद्द किया गया है वह इस प्रकार हैं-
12370 हरिद्वार- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
12414 जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रेस
14623 छिदवाड़ा- दिल्ली सराय रोहिल्ला पटलकोट एक्सप्रेस
22406 आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
#DelhiFog 23 trains arriving late in Delhi area, 11 rescheduled and 4 cancelled due to fog and other operational reasons.
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
वहीं उड़ानों पर भी इसका सीधा असर देखा जा सकता है। 14 घरेलू और 8 इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से उड़ेंगी।
8 International and 14 domestic flights (6 arrival & 8 departure) delayed at #Delhi's IGI Airport due to prevailing #fog conditions. pic.twitter.com/b1WMh5BIdU
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद अब जनजीवन कुछ समान्य हुआ है। श्रीनगर में आवाजाही के रास्तों पर जमी बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन बिजली की कटौती और ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है।
Srinagar: Roads being cleared after snowfall in J&K; power disruption, traffic jam problems being faced by the residents. pic.twitter.com/LjNqTG54ke
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017