करतारपुर साहिब जाने के लिए जमा कराए गए 23 पासपोर्ट पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग से गायब

पासपोर्ट करतारपुर साहिब और पाकिस्‍तान के अन्‍य गुरुद्वारों में जाने के लिए वीजा आवेदन करने के लिए जमा किए गए थे.

पासपोर्ट करतारपुर साहिब और पाकिस्‍तान के अन्‍य गुरुद्वारों में जाने के लिए वीजा आवेदन करने के लिए जमा किए गए थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
करतारपुर साहिब जाने के लिए जमा कराए गए 23 पासपोर्ट पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग से गायब

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग से बड़ी खबर आ रही है. वहां से 23 सिख यात्रियों के पासपोर्ट गायब बताए जा रहे हैं. पासपोर्ट करतारपुर साहिब और पाकिस्‍तान के अन्‍य गुरुद्वारों में जाने के लिए वीजा आवेदन करने के लिए जमा किए गए थे. पिछले महीने ही करतारपुर साहिब के लिए भारत और पाकिस्तान सरकार ने गलियारे के निर्माण का शिलान्यास किया था. श्रद्धालुओं को पाकिस्‍तान के गुरुद्वारों में दर्शन करने के लिए जाना था. अब कई यात्रियों ने अपनी पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. भारतीय विदेश मंत्रालय इन सभी के पासपोर्ट रद करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisment

बता दें कि करीब 3800 श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब के लिए वीजा जारी किया गया था. ये पासपोर्ट वीजा के लिए जमा कराए गए थे. अब पासपोर्ट खोने से सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय इस मुद्दे को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने भी उठाएगी. पाकिस्तान ने 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया था, ताकि वे गुरु नानकदेव के 21 से 30 नवंबर के बीच 549वें प्रकाशोत्सव में शामिल हो सकें. पासपोर्ट खोने के मामले में पाकिस्‍तान ने किसी जिम्‍मेदार अफसर के शामिल होने की बात से इन्‍कार किया है. गुम हुए पासपोर्ट को दिल्ली के एजेंटों ने जमा किया था. उनका दावा है कि इन पासपोर्ट को पाकिस्तान उच्चायोग के पास जमा करा दिया गया था.

pakistan indian passport Kartarpur Sahib Passport missing from Pakistan High Commission Kartarpur Corridore
Advertisment