Coronavirus (Covid-19): 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले, 9951 अब तक हो चुके दुरुस्‍त

भारत में पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले आये और 71 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 37336 लोग संक्रमित हुए और 9951 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले आये और 71 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 37336 लोग संक्रमित हुए और 9951 लोग ठीक हो चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

24 घंटे में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले, 9951 लोगों ने दी मात( Photo Credit : IANS)

Coronavirus (Covid-19) in India : भारत में पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले आये और 71 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 37336 लोग संक्रमित हुए और 9951 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 37336 लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1062 है. सबसे ज्यादा 1008 मामले महाराष्ट्र में दर्ज हुए और 26 लोगों की मौत हुई. दूसरे नंबर में गुजरात में 326 मामले दर्ज हुए और 22 लोगों की मौत हुई. तीसरे नंबर पर रहे दिल्ली में 223 मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु की बात करें तो 203 मामले दर्ज हुए और 1 मरीज की जान चली गई. उत्तर प्रदेश में 125 मामले दर्ज हुए और 3 लोगों की मौत हो गई. पंजाब, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, और मध्य प्रदेश में क्रमशः 123, 82, 60 और 59 मामले में दर्ज हुए. देश में अब तक कोरोना से 1218 लोगों की मौत हो चुकी है और 9951 लोग ठीक हो गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : तब्‍लीगी मरकज की वेबसाइट पर भड़काऊ ऑडियो डालता था मौलाना साद, क्राइम ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा

एक दिन पहले देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35 हजार को पार कर गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 35,043 हो गयी है, जिनमें से 25007 कोरोना पॉजिटिव थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह तक के आंकड़े के आकड़े के मुताबिक अंडमान निकोबार में 33 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई थी, जिनमें से 16 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका था. आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1403 हो गया है, जिनमे 321 को डिस्चार्ज किया जा चुका था. यहां 31 लोगों की मौत हो गई थी.

उधर, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने लोगों को ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चलाने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शुक्रवार को छह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. अभी तक इस ट्रेन के किराये को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

यह भी पढ़ें : सीजफायर उल्‍लंघन : पाकिस्‍तानी गोलाबारी में दो जवान शहीद, भारत की जवाबी कार्रवाई से पाक में जबर्दस्‍त तबाही

1 मई को 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर तेलंगाना में हैदराबाद से झारखंड के हटिया के लिए सुबह साढ़े बजे रवाना हुई थी. शेष पांच ट्रेनों में नासिक से लखनऊ, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल हैं. हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर पड़ोसी संगारेड्डी जिले के प्रवासी श्रमिकों को बसों में लाया गया और उन्हें 24-डिब्बों वाली ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई.

विशेष ट्रेन में सवार होने वाले कुछ कामगार संगारेड्डी में स्थित आईआईटी, हैदराबाद में काम कर रहे थे. वहां निर्माण मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पैसों का भुगतान नहीं होने का आरोप लगा रहे श्रमिकों ने पथराव भी किया था. रेलवे का यह कदम पिछले महीने मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुयी घटना की पृष्ठभूमि में हुयी है जब हजारों श्रमिक एकत्र हो गए थे. उस समय अटकलें थीं कि ट्रेन सेवाएं बहाल होने वाली हैं. एक महीने से अधिक समय से रेल सेवाओं के स्थगित रहने के बाद रेलवे ने फंसे लोगों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Corona Count Lockdown 3.0
      
Advertisment