/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/67-train.jpg)
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से बुधवार को 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 38 के निरस्त होने से हजारों यात्री परेशान रहे।
उत्तर रेलवे के अधिकारी के अनुसार, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823) अपने तय समय से 25 घंटे की देरी से चल रही है। इसी तरह इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (12401) अपने तय समय से 18 घंटे की देरी से चल रही है।
#UPDATE: 22 trains cancelled, 70 arriving late, 46 rescheduled due to foggy weather #DelhiFog
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
ये भी पढ़ें: रेलयात्री कृप्या ध्यान दें! घने कोहरे के कारण 90 ट्रेनें हुईं लेट, 38 कैंसिल
नंदनकानन सुपरफास्ट (12815 ) 26 घंटे की देरी से और गुवाहाटी-आनंद बिहार पूर्वोत्तर एक्सप्रेस (12505) 10 घंटे की देरी से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को दृश्यता गिरकर 400 मीटर हो जाने की वजह से 46 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया।
इस बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि बुधवार को कोई भी उड़ान निरस्त नहीं की गई। हालांकि दिल्ली पहुंचने वाली कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई।
(ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS