Advertisment

देश में लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख गया या नाजुक स्थिति में

केंद्रीय भूजल बोर्ड के अध्यक्ष के सी नाइक ने कहा कि 25 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में भूजल स्तर का मानचित्रण किया जा सकता है,

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
देश में लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख गया या नाजुक स्थिति में

देश में लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख चुका है या फिर( Photo Credit : National Geographic)

Advertisment

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि देश में लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख चुका है या फिर सूखने की कगार पर है. साथ ही, उन्होंने इस प्राकृतिक संसाधन का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. शेखावत ने कहा कि सरकार ने भूमि के नीचे जल धारण करने वाली चट्टानों, रेत या मिट्टी की परतों (एक्वेफर) का मानचित्रण का काम भी शुरू कर दिया है.

जल संकट का सामना कर रहे देश के सभी जिलों में अगले वर्ष मार्च तक यह कार्य हो जाएगा. ‘एक्वेफर’ भूमिगत जल संसाधन हैं जो जल का भंडारण करते हैं. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भूजल पर हमारी निर्भरता 65 फीसदी है. यह अनंत नहीं है. यह अदृश्य है, इसलिए हमें नहीं पता कि पानी का कितना उपयोग किया जा रहा है.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘लगभग 22 फीसदी भूजल या तो सूख गया है या सूखने की कगार पर है.’’

यह भी पढ़ेंः महाराष्‍ट्रः नीति, नैतिकता, विचारधारा और जनादेश दरकिनार, बस कुर्सी की दरकार

केंद्रीय भूजल बोर्ड के अध्यक्ष के सी नाइक ने कहा कि 25 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में भूजल स्तर का मानचित्रण किया जा सकता है, 10.8 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में यह काम हो चुका है. शेखावत ने कहा, ‘‘हम मार्च तक गंभीर स्थिति वाले जिलों में इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ 

यह भी पढ़ेंः  बैंक ने गलती से बना दिये एक खाते के दो मालिक, एक पैसा डालता रहा, दूसरा निकालता रहा

यह भी पढ़ेंः किसे मिलती है सरकारी नौकरी, प्रोमोशन के लिए क्‍या करें उपाय, जानें यहां

यह भी पढ़ेंः कभी सरकारी कंपनी रही मारुति प्राइवेट होते ही हुई मालामाल, जानें कैसे

यह भी पढ़ेंः दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए सबसे ज्‍यादा ये बहाना बनाते हैं कर्मचारी, कंपनी नहीं बॉस को कहते हैं अलविदा

Source : Bhasha

Jal Shakti Minister Ground water Parliament Winter Session
Advertisment
Advertisment
Advertisment