Advertisment

झारखंड में कोरोना के 22 नये मामले सामने आए

झारखंड में शुक्रवार देर रात रिम्स से आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई. यह किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. नए मामलों में से 20 गढ़वा से हैं एवं एक-एक मामला कोडरमा और रांची से है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Coronavirus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड में शुक्रवार देर रात रिम्स से आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई. यह किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. नए मामलों में से 20 गढ़वा से हैं एवं एक-एक मामला कोडरमा और रांची से है. राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 154 तक पहुंच गयी है. राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान:रिम्सः के निदेशक डा. डीके सिंह ने बताया कि रिम्स में किये गये 455 नमूनों की जांच में 434 में संक्रमण नहीं पाये गये लेकिन 21 को कोरोना संक्रमित पाया गया.

यह भी पढ़े- देश के 216 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं, 60 हजार पहुंचा Covid-19 आंकड़ा

वहीं रिम्स में मुंबई से निजी टैक्सी से पहुंचा एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज भी भर्ती किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट मुंबई से आयी और वह संक्रमित पाया गया. गिरिडीह के रहने वाले इस श्रमिक ने बताया कि उसके साथ उसी टैक्सी से आये तीन अन्य श्रमिक दरभंगा में अपने गांव चले गये और मुंबई से आयी रिपोर्ट में उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है.

राज्य में अब तक 74 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है और शेष कुल 77 मरीज इलाजरत हैं. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी. अबतक रांची में कुल 93 लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं.

यह भी पढ़े- PM नरेंद्र मोदी ने इटली के अपने समकक्ष से की बात, Covid-19 पर की ये महत्वपूर्ण चर्चा

इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है. हजारीबाग और पलामू में संक्रमितों की कुल संख्या क्रमशः तीन और नौ है जबकि धनबाद में दो, सिमडेगा में दो, जामताड़ा में दो, गिरिडीह में एक, गोड्डा और कोडरमा में एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. देवघर में संक्रमितों की कुल संख्या चार है जबकि गढ़वा में संक्रमितों की संख्या तीन है. इसके अलावा दुमका में दो संक्रमित लोग पाये गये हैं. राज्य की राजधानी रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया गया है.

Source : Bhasha

Corona Virus Lockdown corona-virus Bihar Jharkhand Newss
Advertisment
Advertisment
Advertisment