पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक बार फिर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला टंगड़ी के पास बंद हो गया है। क्षेत्र में अचानक हो रही मूसलाधार बारिश से पागल नाला उफान पर बह रहा है, जिसके बाद यातायात के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है।
चमोली जनपद में पिछले 3 घंटों से मूसलाधार बारिश जारी है। छिनका में भारी बारिश के बाद बंद हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को नहीं खुल पाएगा। पुलिस ने सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS