पुलवामा आतंकी हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. वायुसेना के 12 मिराज लड़ाकू विमान ने 21 मिनट तक पाकिस्तान में Sergical Strike2 की. इस दौरान जैश के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो बम गिराए गए, जिसमें 300 आतंकी ढेर हो गए. अर्थात, 12 मिराज और 21 मिनट की Sergical Strike2, 100 किलो के बम गिराए और 300 आतंकी ढेर हो गए.
यह भी पढ़ें ः SurgicalStrike 2 : भारतीय वायुसेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को किया हाई अलर्ट
21 मिनट की Sergical Strike2
भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 21 मिनट कर बमबारी की. इस 21 मिनट में 12 मिराज ने पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में 1000 किलो बम बरसाए. सूत्रों के अनुसार, इस हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट और मुजफराबाद सेक्टर में यह हमला किया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना की ओर से 1000 किलो बम का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें ः सीधी जंग हुई तो बुरी तरह हारेगा पाकिस्तान, पड़ोसी की सैन्य ताकत हर मामले में आधी
इन जगहों पर गिराए गए थे बम
बालाकोट में 3:45 बजे से 3:53 बजे तक, मुजफ्फराबाद में 3:48 बजे से 3:55 और चकोटी में 3:58 बजे से 4:04 बजे तक कार्रवाई की गई. वायुसेना की कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान की सीमा पर हलचल शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के पीएम अपनी-अपनी अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. पाकिस्तान ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. वहीं, भारतीय वायुसेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी सहित अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट कर दिया है. नई दिल्ली में भी देश की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई.
Source : News Nation Bureau