मणिपुर में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 40 से अधिक लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, राज्य के सेनापति जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
घायलों में कुछ लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, वैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, सरकार NGT के निर्देश का कर रही पालन
वहीं दूसरी घटना खोंगखांग में हुई, जहां बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: जीएसटी, ऐसे डालेगा आपकी जेब पर असर, जानें पूरा गणित और स्लैब स्ट्रक्चर
Source : IANS