वरुण गांधी ने बांधे पीएम मोदी के तारीफों के पुल, कहा- लंबे अरसे बाद मिला देश को ऐसा प्रधानमंत्री

वरुण गांधी (Varun Gandhi) शुक्रवार को पीलीभीत में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
वरुण गांधी ने बांधे पीएम मोदी के तारीफों के पुल, कहा- लंबे अरसे बाद मिला देश को ऐसा प्रधानमंत्री

मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को लंबे अरसे बाद मिला : वरुण गांधी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शुक्रवार को पीलीभीत में नामांकान दाखिल करने के दौरान कहा कि देश को एक लंबे आरसे बाद ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसके बारे में छाती चौड़ी करके बोल सकते हैं कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है. वरुण गांधी (Varun Gandhi) शुक्रवार को पीलीभीत में अपना नामांकन दाखिल किया.

Advertisment

इस दौरान वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा, 'पीएम मोदी (PM Modi) के लिए मैं देश के सिपाही की तरह उनका झंडा लेकर खड़ा हूं. जो काम उन्होंने पांच साल में किया है, वह अगले पायदान पर जाकर देश के मान सम्मान को बढ़ाए. देश को पूरी दुनिया में आगे ले जाकर छोड़े. एक लंबे अरसे बाद ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला है, जिसके बारे में छाती चौड़ी करके बोल सकते हैं कि हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है.'

और पढ़ें: पीएम मोदी पर बरसी प्रियंका गांधी, कहा- 5 साल में एक बार भी नहीं गए अपने संसदीय गांव

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा, 'केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, लेकिन हमारे लिए सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा राजनीति के स्तर को गिराया जा रहा है.'

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: शराब माफिया से परेशान कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजा इस्तीफा

गौरलब है कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) गांधी अभी सुल्तानपुर से सांसद हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है, और पीलीभीत की सांसद और वरुण गांधी (Varun Gandhi) की मां मेनका गांधी को इस बार सुल्तानपुर से टिकट दिया है.

Source : IANS

Lok Sabha Elections 2019 maneka gandhi Varun Gandhi
      
Advertisment