भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारी की दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इससे पहले 26 दिसंबर को 17 राज्यों और चंडीगढ़ के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और जयभान सिंह पवैया, कर्नाटक के लिए मुरलीधर राव और किरण महेश्वरी, उत्तर प्रदेश (प्रभारी) के लिए जगत प्रसाद नड्डा, हरियाणा के लिए कलराज मिश्र और विश्वास सारंग, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर के लिए के लिए अविनाश राय खन्ना, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और अंडमान-निकोबार के लिए पीयूष गोयल और सी टी रवि को चुनाव प्रभारी/सह प्रभारी नियुक्त किया है.
गौरतलब है कि 3 राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद अब 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जोर-शोर से लग गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव को लेकर हाल के दिनों में देश भर के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की है.
इससे पहले 26 दिसंबर को जारी पहली सूची के अनुसार, बिहार में भूपेन्द्र यादव, झारखंड में मंगल पांडे, असम में महेंद्र सिंह, गुजरात में ओम प्रकाश माथुर, छत्तीसगढ़ में अनिल जैन, हिमाचल प्रदेश में तीरथ सिंह रावत, आंध्र प्रदेश में वी मुरलीधरन और सुनील देवधर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह, सतीश उपाध्याय, मणिपुर और नागालैंड में नलिन कोहली, ओडिशा में अरुण सिंह, पंजाब और चंडीगढ़ में कैप्टन अभिमन्यु, राजस्थान में प्रकाश जावड़ेकर और सुधांशु त्रिवेदी, सिक्किम में नितिन नवीन, तेलंगाना में अरबिन्द लिम्बावली, उत्तराखंड में थावरचंद गहलोत, उत्तर प्रदेश में गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम, नरोत्तम मिश्रा को प्रभारी/सहप्रभारी नियुक्त किया गया.
और पढ़ें : महाराष्ट्र: बागी विधायक ने बीजेपी नेताओं पर लगाया EVM हैक करने का आरोप, पार्टी ने किया खारिज
प्रधानमंत्री के लिए 2019 का आसान दिखने वाला रण 3 राज्यों में हार के बाद अब मुश्किल होता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से देश में हर दूसरे राजनीतिक मंच पर विपक्षी दलों का महागठबंधन दिख रहा है जिसे बीजेपी दरकिनार नहीं कर सकती है.
Source : News Nation Bureau