साल 2017 की विदाई के साथ पूरी दुनिया नए साल 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गई। नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने लिखा है, '2018 की शुभकामनाएं, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह सुख, समृद्धि और सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।'
वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा है, 'सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2018 में सभी देशवासियों और पूरे विश्व समुदाय के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और उल्लास का संचार होता रहे — राष्ट्रपति कोविन्द'
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रात नए वर्ष के आगमन पर ट्वीट के ज़रिए देशवासियों को बधाई दी।
भारत के साथ विश्व भर में लोगों ने नए साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ किया।
बीती रात सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू किया। वहां रात के 12 बजते ही ऑकलैंड में शानदार आतिशबाजी हुई जिसके बाद लोग पार्टी और जश्न मनाने में जुट गए।
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शानदार आतिशबाजी के जरिए साल 2018 का स्वागत किया गया है।
यह भी पढ़ें: पद्मावती पर बवाल: करणी सेना ने दी धमकी, निहलानी ने कहा - वोट बैंक की हुई राजनीति
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau