Malegaon Blast Case: चार्जशीट के आधार पर NIA कोर्ट ने 7 आरोपियों को बताया निर्दोष, 2 नवंबर को अगली सुनवाई

इससे पहले अदालत ने कर्नल पुरोहित की आरोप न तय करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि आरोप तैयार हैं और आज ही तय किए जाएंगे.

इससे पहले अदालत ने कर्नल पुरोहित की आरोप न तय करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि आरोप तैयार हैं और आज ही तय किए जाएंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Malegaon Blast Case: चार्जशीट के आधार पर NIA कोर्ट ने 7 आरोपियों को बताया निर्दोष, 2 नवंबर को अगली सुनवाई

Malegaon Blast Case: NIA कोर्ट ने 7 आरोपियों को बताया निर्दोष

2008 मालेगांव ब्लास्ट मामले को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए NIA) की अदालत में आरोप तय कर दिया गया है. इस मामले में सभी 7 आरोपियों पर आतंकी साजिश, हत्या और इससे जुड़ी धाराएं लगाई गई. हालांकि अदालत ने सभी 7 आरोपियों को इन आरोपों में दोषी नहीं करार दिया है. अब इस मामले पर अदालत में 2 नवंबर को सुनवाई होगी. इससे पहले अदालत ने कर्नल श्रीकांत पुरोहित की आरोप न तय करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि आरोप तैयार हैं और आज ही तय किए जाएंगे.

Advertisment

सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने विस्फोट के मामले में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ निचली अदालत द्वारा आरोप तय करने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.

और पढ़ें: साध्‍वी प्रज्ञा बोलीं- कानून के दायरे में राम मंदिर का आना दुर्भाग्यपूर्ण

पुरोहित इस मामले के 7 आरोपियों में से एक हैं. हाई कोर्ट ने एनआईए के वकील संदेश पाटिल को मामले की अगली सुनवाई की तिथि 21 नवम्बर तक पुरोहित की अर्जी का एक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाने का पुरोहित का अनुरोध अस्वीकार कर दिया. हाई कोर्ट ने की पीठ ने कहा था कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों ने ही इस मामले की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था.

और पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट केस : सुप्रीम कोर्ट ने ले. कर्नल पुरोहित की SIT जांच अनुरोध को ठुकराया

बता दें कि उत्तर महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितम्बर 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक सामग्री में विस्फोट होने से 6 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पुरोहित के अलावा मामले में अन्य आरोपियों में प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मेजर (रिटायर) रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

NIA court Colonel Purohit 2008 Malegaon blast
      
Advertisment