कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और एनआईए को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

2008 के मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस के आरोपी कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी एनआईए और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और एनआईए को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

मालेगांव ब्लास्ट के आरोपी कर्नल पुरोहित

2008 के मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस के आरोपी कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी एनआईए और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।

Advertisment

बंबई हाई कोर्ट द्वारा कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद 27 अप्रैल को कर्नल पुरोहित ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की थी। इसी मामले में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बंबई हाई कोर्ट जमानत दी है।

कर्नल पुरोहित की याचिका में समानता के आधार पर जमानत की मांग की गई है।

अपनी याचिका में कर्नल पुरोहित ने कहा था कि उन्हें बंबई हाई कोर्ट ने सही फैसला नहीं दिया है। कर्नल पुरोहित ने कहा है कि इसी मामले में हाई कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को जमानत दी लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी। उन्होंने मांग की है कि उन्हें भी समानता के आधार पर जमानत दी जाए।

और पढ़ें: मालेगांव धमाका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी जमानत

25 अप्रैल को 2008 के मालेगांव धमाका मामले में बंबई हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 5 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। लेकिन कर्नल पुरोहित को जमानत नहीं दी।

और पढ़ें: मालेगांव बम ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, मैं कांग्रेस की साजिश की शिकार हूं

एनआईए ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मुकदमा चलाने लायक सबूत नहीं है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

NIA Colonel Purohit Pragya Thakur Supreme Court
      
Advertisment