ट्विटर (Twitter) ने शुक्रवार को कहा कि उसने छह देशों में संचालित गलत सूचना का प्रचार कर रहे 10 हजार से अधिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट्स बंद कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि इन अकाउंट को दुष्प्रचार के साथ ही एक प्रोपागंडा के तहत इस्तेमाल किया जा रहा था. कंपनी ने अक्टूबर 2018 में इस तरह के ट्विटर (Twitter) अकाउंट की घोषणा करते हुए राजनीतिक रूप से प्रेरित हजारों अकाउंट्स को बंद करने की बात कही थी.
ट्विटर (Twitter) ने एक बयान में कहा, "हमने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मिस्र में चल रहे 273 खातों का एक नेटवर्क हटा दिया है. ये अकाउंट कतर और ईरान जैसे अन्य देशों से संबंधित लक्ष्यों और रणनीति के लिए सूचना ऑपरेशन के तौर पर काम कर रहे थे."
यह भी पढ़ेंः
ट्विटर (Twitter) को सबूत मिले कि ये अकाउंट यूएई और मिस्र में संचालित एक निजी प्रौद्योगिकी कंपनी डॉटडेव द्वारा बनाए और संचालित किए जा रहे थे.माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने डॉटडेव और इससे जुड़े सभी ट्विटर (Twitter) अकाउंट्स को स्थायी रूप से बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः शेयर बाजारः 10 साल की सबसे बड़ी तेजी में निवेशकों ने 6.83 लाख करोड़ में कमाए
ट्विटर (Twitter) ने बताया कि इन अकाउंट्स के जरिए झूठी व भ्रामक सामग्री फैलाई जा रही थी. इनका इस्तेमाल यमन के गृहयुद्ध से लेकर हौती विद्रोही समूह से संबंधित क्षेत्रीय मुद्दों के लिए किया जाता था.
यह भी पढ़ेंः शत्रुओं का करना चाहते हैं अगर सर्वनाश तो इस नवरात्रि करें यह जाप
जांच में सऊदी अरब के राज्य द्वारा संचालित मीडिया तंत्र से जुड़े छह खातों के एक छोटे समूह का भी पता चला है. इनके जरिए फैलाए जाने वाले संदेश सऊदी सरकार के लिए फायदेमंद बताए गए.
यह भी पढ़ेंः 2 से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ सकें चुनाव, जानें क्या करने वाली है उत्तराखंड सरकार
गौरतलब है कि ट्विटर (Twitter) ने अगस्त में चीन में दो लाख से अधिक फर्जी खातों के एक नेटवर्क की पहचान की थी. पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर (Twitter) ने रूस से संचालित किए जा रहे करीब 4,500 अकाउंट्स को भी बंद कर दिया था.
Source : आईएएनएस