/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/loc-70.jpg)
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से चिढ़े पाकिस्तान ने एक और दुस्सास की है. दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की बड़ी हलचल दिख रही है. पाकिस्तान ने एक और ब्रिगेड की तैनाती की है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में एक ब्रिगेड आ गई है. इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक सैनिक हैं. बताया जा रहा है कि इस ब्रिगेड का इस्तेमाल पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए कर सकता है.
इससे पहले भी पाकिस्तान ने सरक्रीक इलाके और LoC के करीब स्पेशल फोर्स के 100 जवानों की तैनाती थी. पाकिस्तान भारत के खिलाफ घुसपैठ और सीजफायर तोड़ने के लिए इन सैनिकों का इस्तेमाल कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः सुबह कोर्ट से मिले झटके बाद अब पी चिदंबरम और कार्ती चिदंबरम को मिली बड़ी राहत
पाकिस्तान की ओर से LoC के पास की गई इस तैनाती पर भारतीय सेना अपनी नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान इन सैन्य टुकड़ियों की मदद से भारतीय सीमा में लश्कर के आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकता है. मौजूदा हालात में भले ही पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती भारतीय पोस्ट से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई हो, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इस कदम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.
Pak moves over 2,000 troops close to LoC, Indian Army watching closely: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/zg6mpNgD7upic.twitter.com/zmTukiIu3R
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2019
जब से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा है पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. वह लगातार भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है. लश्कर और जैश के आतंकी पाकिस्तान की फॉरवर्ड पोस्ट की ओर आकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में लगे हैं. हालांकि भारतीय जवानों की मुस्तैदी ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा रहा है जिसका जवाब भारतीय सेना माकूल तरीके से दे रही है.
यह भी पढ़ेंः ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में पीएम मोदी की 10 बातें, भारत और रूस आएंगे साथ तो 1+1 बनेगा 11, बढ़ेगी विकास की रफ्तार
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट किसी से भी छुपी नहीं है. पाकिस्तान कभी परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है तो कभी उसे वापस लेता है. यहां तक कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर की आजादी का अलाप गाकर अपनी आवाम को स्कूल-दफ्तर छोड़ सकड़ों पर उतरने के लिए मजबूर तक कर दिया है.
Source : एजेंसी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us