Advertisment

घाटी में आतंकियों पर बरपा कहर, अक्टूबर तक 200 दहशतगर्द ढेर, हिजुबल के मारे गए इतने सदस्य

जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) में सुरक्षा बल इस साल आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है. सुरक्षाबलों ने जनवरी से अक्टूबर तक अलग-अलग आतंकी संगठन से जुड़े 200 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

घाटी में आतंकियों पर बरपा कहर, अक्टूबर तक 200 दहशतगर्द ढेर( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) में सुरक्षा बल इस साल आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है. सुरक्षाबलों ने जनवरी से अक्टूबर तक अलग-अलग आतंकी संगठन से जुड़े 200 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. अगर पिछले साल से इसकी तुलना करते हैं तो सुरक्षाबलों ने पिछले साल 12 महीने में 157 आतंकियों का खात्मा कर दिया था. 

बता दें कि रविवार को एक संयुक्त अभियान में मलंगपुरा पुलवामा के हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर सैफ उल इस्लाम उर्फ डॉ. सैफुल्ला को रंगरेथ में मार गिराया गया था. जून महीने में भारतीय रिजर्व जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने  49 आतंकवादियों को खत्म कर दिया था. जो एक महीने में सबसे अधिक है. यह पिछले साल की तुलना में दोगुने के करीब है. 

इसे भी पढ़ें:J&K : गांदरबल में BJP नेता पर हमले के मामले में पुलिस ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

इस बीच, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के 28 आतंकवादियों का खात्मा हुआ. जबकि जुलाई और अक्टूबर में 21 आतंकवादी मारे गए. आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में सबसे ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं, जहां अक्टूबर तक कुल 138 आतंकवादी खत्म किए गए.

शोपियां और पुलवामा जैसे इलाकों में आतंकवादी समूहों के लिए स्थानीय युवाओं की भर्ती के उदाहरणों में 98 आतंकवादियों (दो जिलों में प्रत्येक 49) के मुठभेड़ दर्ज किए गए हैं.

और पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने एजी से पूछा- यौन अपराधियों की जमानत की क्या गाइडलाइन्स हो

भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान सेना द्वारा समर्थित एक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे ज्यादा 72 आतंकवादियों को मार गिराया है.

एक खुफिया इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान आईएसआई (ISI) और सेना के शीर्ष नेतृत्व के साथ पाकिस्तान में एक बैठक के बाद हिजबुल को जम्मू और कश्मीर में अशांति पैदा करने और स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था.

इसी तरह, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े 59 आतंकवादी मारे गए हैं.
इनपुट के अनुसार, लश्कर को आंतरिक सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हिजबुल को शटडाउन और पुलिस / राजनीतिक हत्याओं को सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था.

डेटा ने उल्लेख किया कि सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 37 आतंकवादियों को समाप्त कर दिया है. अन्य 32 आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएस) सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों से थे.

Source : News Nation Bureau

Terrorists Jammu and Kashmir Pulwama LeT Shopian
Advertisment
Advertisment
Advertisment