बरेली के दरगाह में 10 दिनों से जमा थे 200 लोग, पुलिस ने निकालकर घर भिजवाया

बरेली की शहदाना वाली दरगाह में कम से कम 200 लोगों को पुलिस ने यहां से हटाया. उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद घर भेजा गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दरगाह पहुंचकर उसे खाली कराया. बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 10 दिनों से यहां ठहरे हुए थे.

बरेली की शहदाना वाली दरगाह में कम से कम 200 लोगों को पुलिस ने यहां से हटाया. उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद घर भेजा गया. बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दरगाह पहुंचकर उसे खाली कराया. बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 10 दिनों से यहां ठहरे हुए थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Tablighi Jammat

बरेली में दरगाह से 200 लोगों को बाहर निकाला गया( Photo Credit : Twitter)

बरेली (Bareilly) की शहदाना वाली दरगाह में राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से आए कम से कम 200 लोगों को पुलिस ने यहां से हटाया. उन्हें चिकित्सकीय जांच के बाद घर भेजा गया और पृथक वास में रहने की हिदायत दी गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल ने दरगाह पहुंचकर उसे खाली कराया. बताया जा रहा है कि ये लोग पिछले 10 दिनों से यहां ठहरे हुए थे. दरगाह के मुतवल्ली वाजिद अली ने बताया कि दरगाह में राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई जगहों के करीब 200 लोग 10 दिनों से मौजूद थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग के लिए शाहरुख खान ने दिखाई दरियादिली, क्वारंटाइन केंद्र के लिए दी 4 मंजिला बिल्डिंग

उन्होंने दावा किया कि जब जनता कर्फ्यू लगा तो उसके अगले दिन 23 मार्च को उन्होंने बारादरी थाने में पत्र लिखकर दरगाह में मौजूद लोगों को उनके घर भिजवाने का अनुरोध किया था, लेकिन किसी ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एएसपी अभिषेक वर्मा और एडीएम ने थाना बारादरी पुलिस के सहयोग से दरगाह को खाली करवाया.

एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दरगाह पर लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. यहां पर करीब 200 से अधिक लोग मौजूद थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच करवाकर निजी वाहनों से उनके घरों में भेज दिया है. इन लोगों को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका, इटली और स्पेन में लगे लाशों के ढेर, जानें किस देश में अब तक कितनों की जान गई

साथ ही एएसपी ने वाजिद अली के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दरगाह खाली कराने के लिए उन्होंने 23 मार्च को एक चिट्ठी लिखी थी.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus lockdown Quarantine Bareilly Tablighi jamat Shahdana Ali Shah Dargah
      
Advertisment