दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक 20 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
उत्तम नगर निवासी कृष्णा की 24 अप्रैल को पिटाई की गई थी। उसने 5 मई को दम तोड़ दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना 24 अप्रैल को बिंदापुर से मिली थी। मृतक की बहन कोमल ने पीसीआर को फोन कर कहा था कि दूसरी कॉलोनी के कुछ लड़कों ने उसके भाई को ले जाने से पहले उसकी पिटाई कर दी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि कृष्णा का होली के दिन सूरज नाम के युवक से झगड़ा हुआ था। हिसाब चुकता करने के लिए सूरज अपने दोस्तों के साथ कृष्णा के घर पहुंचा और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़िता को भगवती विहार ले जाया गया।
कृष्णा की हालत बिगड़ने पर उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाद में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS