Advertisment

गुजरात में पिछले दो साल में हर दिन 20 आत्महत्यायें और दो हत्यायें हुईं

गुजरात में पिछले दो साल में हर दिन 20 आत्महत्यायें और दो हत्यायें हुईं

author-image
IANS
New Update
20 uicide,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गुजरात सरकार ने गुरुवार को बताया कि पिछले दो साल के दौरान राज्य में हर दिन आत्महत्या के औसतन 20, चोरी के 25, अपहरण के पांच और हत्या के दो मामले दर्ज हुये।

प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुये राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि 2020 और 2021 के दौरान राज्य में हत्या के 1,893 मामले, हत्या के प्रयास के 1,697 मामले, अपहरण के 3,911 मामले और आत्महत्या के 15,000 से अधिक मामले दर्ज हुये। इस दौरान चोरी के 18,658 मामले और लूट के 1,024 मामले दर्ज हुये।

सूरत में हत्या के सर्वाधिक 308 मामले दर्ज हुये। लूट और चोरी के मामले में अहमदाबाद शीर्ष पर रहा, जहां लूट के 288 और चोरी के 5,343 मामले दर्ज किये गये।

अपहरण की वारदातें सर्वाधिक अहमदाबाद में हुई। यहां 536 मामले दर्ज हुये।

गृह मंत्रालय ने बताया कि इन घटनाओं में नामजद 2,619 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment