/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/07/modi-coin-49.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में अलग-अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया
अभी तक आप 1, 2 , 5 और 10 रुपये सिक्के इस्तेमाल कर रहे थे. इन सिक्कों के अलावा अब आपके हाथ में 20 रुपये का भी सिक्का होगा. डिजाइन में अभी चल रहे अन्य सिक्कों से ये सारे सिक्के अलग हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में अलग-अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया. इन सिक्कों को पहचानना दृष्टिबाधित (visually challenged ) लोगों के लिए भी मुमकिन होगा.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi releases visually-challenged friendly new series circulation coins of different denominations pic.twitter.com/0F6jjlpkHd
— ANI (@ANI) March 7, 2019
कैसा होगा 20 रुपये का सिक्का
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा. वहीं इस सिक्के के 12 सिरे होंगे. हालांकि सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा. सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होगा. जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी निकिल होगा.
यह भी पढ़ेंः RBI ने कहा, बाज़ार में मौजूद 10 रुपये के सभी सिक्के वैध, जारी किये गए हैं 14 डिजाइन्स
बता दें 2009 में केंद्र सरकार ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था. इसके बाद सिक्कों के तरह-तरह के डिजाइन आए. पिछले साल RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर जारी रहने की बात कही गई थी.
10 रुपये के सिक्के से ऐसे अलग है 20 रुपये का सिक्का
20 रुपये का सिक्का 10 रुपये के सिक्के से बिल्कुल अलग है. 10 रुपये के सिक्के में आउटर रिंग 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होता है. जबकि अंदर की डिस्क में 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होता है. करेंसी नोट की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है और लंबी अवधि तक ये चलन में बने रहते हैं.
Source : News Nation Bureau