घरेलू विमानन सेक्टर के लिए शुरू की गई 'उड़ान' योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सरकार ने बताया है कि अब तक 20 विमानन कंपनियों ने इस योजना के लिए पंजीकरण करा लिया है।
नगर विमानन सचिव आर एन चौबे ने बताया कि सरकार फिलहाल घरेलू हवाई अड्डों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। आर एन चौबे के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में विमानन क्षेत्र में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो कि विश्व में सबसे ज्यादा है।
सरकार ने हाल ही में गैर-सेवारत और दूसरे छोटे एयरपोर्ट को बढ़ावा देने और जोड़ने के उद्येश्य से उडा़न (उड़े देश के आम नागरिक) योजना की शुरुआत की है। इस योजना की एक कोशिश ये भी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सस्ते दरों पर हवाई यात्रा से जुड़ सकें।
यह भी पढ़ें: नागरिक उड्डयन क्षेत्र में केन्द्र सरकार ने विदेशी निवेश को 100 फीसदी मंजूरी दी
पीएचडी की ओर से आयेजित एयरो एक्सपो इंडिया में आर एन चौबे ने कहा, 'दिसंबर में कुछ अच्छी चीजें देखने को मिलेंगी जब अचानक आप देखेंगे कि दर्जन भर छोटे-छोटे एयरपोर्ट जिनका कभी विमानन के लिए इस्तेमाल नहीं हुआ, उनसे व्यवसायिक परिचालन शुरू होगा।'
इस मौके पर नगर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि 'उड़ान' योजना को अच्छी शुरुआत मिली है। साथ ही उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने और हवाई यात्रा को ज्यादा सुगम और आरामदायक बनाने को लेकर ज्यादा प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हवाई सफर करने वालों के लिए बुरी खबर,घरेलू फ्लाइट का टिकट होगा मंहगा
Source : News Nation Bureau